Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फ्रांस कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए जल्द एक खास पैकेज की घोषित करेगाः राजदूत

फ्रांस कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए जल्द एक खास पैकेज की घोषित करेगाः राजदूत

भारत में फ्रांस के राजदूत ने मंगलवार को कहा कि उनका देश कोविड-19 महामारी से संयुक्त रूप से निपटने की कोशिश के तहत भारत के लिए जल्दी "विशिष्ट पैकेज" की घोषणा करेगा जिनमें वेंटिलेटर शामिल हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 14, 2020 17:15 IST
France to soon announce 'exceptional package' to boost India's COVID-19 fight: Envoy
Image Source : FILE France to soon announce 'exceptional package' to boost India's COVID-19 fight: Envoy

नयी दिल्ली: भारत में फ्रांस के राजदूत ने मंगलवार को कहा कि उनका देश कोविड-19 महामारी से संयुक्त रूप से निपटने की कोशिश के तहत भारत के लिए जल्दी "विशिष्ट पैकेज" की घोषणा करेगा जिनमें वेंटिलेटर शामिल हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस के मौके पर अपने संदेश में भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुएल लेनायं ने कहा कि कोविड-19 संकट की शुरुआत से ही दोनों देशों ने असाधारण एकजुटता का प्रदर्शन किया है। 

लेनायं ने कहा, "भारत ने फ्रांस के अस्पतालों को बहुत जरूरी उपकरण और दवाएं मुहैया कराई हैं। दोस्ती दो तरफा होती है और फ्रांस इसका प्रतिदान करेगा।" उन्होंने बताया कि भारत में सबसे अरक्षित आबादी को सामाजिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए फ्रांसीसी विकास एजेंसी एएफडी ने 20 करोड़ यूरो (1,600 करोड़) का विशिष्ट कर्ज मंजूर किया है। 

फ्रांसीसी दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक संदेश में लेनायं ने कहा, " हम जल्द ही एक विशिष्ट पैकेज घोषित करेंगे, जिनमें सेरोलॉजिकल टेस्ट (किट), वेंटिलेटर और कुछ विशेषज्ञता होगी।" फ्रांसीसी दूत ने कहा कि फंसे हुए सैनालियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए भारत ने जिस तरह से समर्थन दिया है, यह एकजुटता असाधारण है। उन्होंने इसके लिए भारत के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। 

लेनायं ने कहा कि एकजुटता जताने का दूसरा अच्छा तरीका यह है कि फ्रांस की कंपनियों को कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में शामिल किया जाए। उन्होंने फ्रांस की उन कंपनियों का उदाहरण दिया, जो भारतीय कंपनियों के साथ वेंटिलेटर का उत्पादन करने में साझेदारी कर रही है और फ्रांस की एक कंपनी ने 65 आईसीयू बेड का योगदान दिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement