Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आतंकी मसूद अजहर को बैन करने के पक्ष में फ्रांस, UN में पेश करेगा प्रस्ताव!

आतंकी मसूद अजहर को बैन करने के पक्ष में फ्रांस, UN में पेश करेगा प्रस्ताव!

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ और आतंकवादी मसूद अजहर को बैन करने की मांग को लेकर अब फ्रांस भी खड़ा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में फ्रांस अब UN में आतंकी मसूद अजहर को बैन करने का प्रस्ताव पेश करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 19, 2019 20:27 IST
JeM chief Masood Azhar- India TV Hindi
JeM chief Masood Azhar

नई दिल्ली: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ और आतंकवादी मसूद अजहर को बैन करने की मांग को लेकर फ्रांस भी खड़ा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में फ्रांस अब UN में आतंकी मसूद अजहर को बैन करने का प्रस्ताव पेश करेगा। जैश-ए-मोहम्मद वही आतंकी संगठन है जिसने पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है। और, मजूद अजहर इस आतंकी संगठन का चीफ है। हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हुए हैं।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को चौतरफा घेरने की कोशिश में जुटे भारत के लिए ये बड़ी सफलता साबित हो सकती है। हालांकि, फ्रांस ने पहले भी पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की थी। और, अब फ्रांस से आ रही ये खबर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत की ओर इशारा कर रही है। हालांकि, इससे पहले भी फ्रांस UN में इस तरह से प्रस्ताव का हिस्सा रह चुका है।

इससे पहले साल 2017 में फ्रांस और ब्रिटेन के समर्थन के साथ अमेरिका ने UN की प्रतिबंध समिति के सामने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन को बैन करने का प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि, उस वक्त चीन ने इसका विरोध किया था। और, इस बार भी चीन ही JeM चीफ मसूद अजहर को बैन करने के प्रस्ताव का विरोध कर सकता है।

(इनपुट- PTI)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement