Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ठाकरे के खिलाफ बयान को लेकर मारपीट के मामले में चार शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार

ठाकरे के खिलाफ बयान को लेकर मारपीट के मामले में चार शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक व्यक्ति की पिटाई और उसे गंजा किये जाने के चार दिन बाद पुलिस ने मामले में गुरूवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Reported by: Bhasha
Published : December 26, 2019 22:34 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक व्यक्ति की पिटाई और उसे गंजा किये जाने के चार दिन बाद पुलिस ने मामले में गुरूवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि वडाला टीटी पुलिस ने समाधान जुगधर, प्रकाश हास्बे, श्रीकांत यादव और सत्यवान कोलंबेकर को गिरफ्तार किया और उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। चारों आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर वडाला निवासी हीरामणि तिवारी (33) के साथ कथित रूप से मारपीट की और उन्हें गंजा कर दिया क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर ठाकरे को लेकर टिप्पणी की थी। 

तिवारी ने 19 दिसंबर को अपनी पोस्ट में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की तुलना 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार से करने पर शिवसेना अध्यक्ष की निंदा की थी। तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद पोस्ट को हटा लिया। लेकिन रविवार को शिवसेना कार्यकर्ता जुगधर तथा हास्बे की अगुवाई में एक समूह ने तिवारी के शांति नगर स्थित आवास के बाहर कथित तौर पर उनकी पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल हो गया। 

भाजपा नेता किरीट सोमैया और विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा गुरूवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वडाला टीटी थाने के निरीक्षक चंद्रकात जाधव ने कहा, ‘‘हमने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। आगे जांच चल रही है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement