नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कुछ देर हुई मुठभेड़ के बाद मेवात गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार हुए सदस्यों के पास अवैध हथियार भी थे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अमीन (33), वारिश (20), मुस्तकीन (25) और सुब्बा (25) को शनिवार तथा रविवार की मध्यरात्रि को पुष्पविहार के सेक्टर 7 के पास से पकड़ लिया गया। पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) पी एस कुशवाह ने कहा, ‘हमें पुष्पविहार इलाके में लूटपाट को अंजाम देने के लिए दिल्ली एनसीआर में टेम्पों में सवार होकर आए अमीन और उसके साथियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी।’
पुलिस और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी
इस बारे में आगे जानकारी देते हुए कुशवाह ने बताया कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक टीम को इलाके में तैनात कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए टेम्पो के चालक ने अपने वाहन की गति तेज कर दी लेकिन वाहन पुष्पविहार में एक आवासीय कॉलोनी के गेट से टकरा गया। इसके बाद अमीन तथा उसके साथी टेम्पो से बाहर निकले और उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। कुशवाह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की जिसमें अमीन के पैरों में गोली लगी।
अमीन के नाम दर्ज हैं 15 आपराधिक वारदातें
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को दबोच लिया गया और पुलिसकर्मियों ने उनके हथियार ले लिए। अमीन को फौरन सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से करीब 14 गोलियां चलीं। गिरफ्तार लोगों ने 7 से अधिक गोलियों चलाईं। उन्होंने बताया कि गिरोह के पास से 4 पिस्तौल और 9 गोलियां बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार, अमीन दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में लूटपाट की 15 से अधिक आपराधिक वारदातों में संलिप्त पाया गया है।