Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आतंकी हमले के ‘जश्न’ का संदेश वायरल, निजी विश्वविद्यालय की 4 कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज

आतंकी हमले के ‘जश्न’ का संदेश वायरल, निजी विश्वविद्यालय की 4 कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलवामा में आतंकी हमले के ‘जश्न’ का संदेश व्हाट्सअप पर वायरल करने पर चार कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज करवाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 17, 2019 17:22 IST
Four Kashmiri students of Jaipur Medical College suspended for 'Celebrating' Pulwama attack
Four Kashmiri students of Jaipur Medical College suspended for 'Celebrating' Pulwama attack

जयपुर: जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलवामा में आतंकी हमले के ‘जश्न’ का संदेश व्हाट्सअप पर वायरल करने पर चार कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज करवाया है। शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने चारो छात्राओं को कॉलेज और हॉस्टल से निलंबन कर दिया था। प्रशासन की ओर से चारों छात्राओं के खिलाफ इस संबंध में चंदवाजी थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया है। 

Related Stories

पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) हरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में चारों छात्राओं के खिलाफ आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच दी गई है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जायेगी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से शनिवार को जारी आदेश में बीएससी (ओटी) द्वितीय वर्ष की तलवीन मंजूर, जोहरा नजीर, बी फार्मा की द्वितीय वर्ष की इकरा, और बीएससी (आरआईटी) की द्वितीय वर्ष की उजमा नजीर को कॉलेज और हॉस्टल से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि इन सभी छात्राओं ने राष्ट्र विरोधी संदेश को व्हाटसअप पर पोस्ट किया है जिसे निम्स विश्वविद्यालय बर्दाश्त नहीं करेगा और इस कृत्य की घोर निंदा करता है। इन सभी छात्राओं द्वारा किये गये कृत्य बेहद गंभीर प्रकृति के हैं और इनसभी छात्राओं को तुरंत प्रभाव से कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित किया जाता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement