Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुणे में Coronavirus को कंट्रोल करने के लिए नियुक्त किए गए चार IAS अधिकारी

पुणे में Coronavirus को कंट्रोल करने के लिए नियुक्त किए गए चार IAS अधिकारी

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित पुणे में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी एवं त्वरित बनाने के प्रयास के तहत सोमवार को वहां चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया।

Written by: Bhasha
Published on: April 27, 2020 20:27 IST
पुणे में Coronavirus को कंट्रोल करने के लिए नियुक्त किए गए चार IAS अधिकारी- India TV Hindi
Image Source : AP पुणे में Coronavirus को कंट्रोल करने के लिए नियुक्त किए गए चार IAS अधिकारी

पुणे: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित पुणे में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी एवं त्वरित बनाने के प्रयास के तहत सोमवार को वहां चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निर्देश पर चार आईएएस अधिकारी सौरव राव, अनिल कावडे, सचिंद्र प्रताप सिंह और कौष्टुभ दिवेगावकर पुणे में नियुक्त किये गये हैं।

पवार पुणे जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। बयान के अनुसार इन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति से इस घातक वायरस के खिलाफ एहतियाती उपायों का क्रियान्वयन उपाय प्रभावी एवं तीव्र हो जाएगा। इस कदम से पुणे में इस वायरस के प्रसार को नियंत्रण में लाने मे मदद मिलेगी। पुणे महाराष्ट्र में मुम्बई के बाद इस महामारी से सबसे प्रभावित शहर है।

सरकारी निर्देशों के अनुसार ये अनुभवी नौकरशाह अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ ही कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में पुणे के संभागीय आयुक्त और निगमायुक्त की मदद करेंगे। राव फिलहाल पुणे में चीनी आयुक्त हैं और कावडे सहकारी आयुक्त हैं। सिंह पशुधन आयुक्त कार्यालय के प्रमुख हैं जबकि दिवेगावकर भूजल सर्वेक्षण, जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में निदेशक हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement