Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड के चार हेलीपैडों पर अगले आदेश तक लगी रोक

उत्तराखंड के चार हेलीपैडों पर अगले आदेश तक लगी रोक

आज सुबह हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे के मद्देनजर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सहस्रधारा, हर्षिल, बद्रीनाथ और खर्साली हेलीपैडों तक कल से हेलीकॉप्टरों के जाने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

India TV News Desk
Published : June 11, 2017 8:11 IST
Four hailpads in Uttarakhand to stop the next order
Four hailpads in Uttarakhand to stop the next order

देहरादून: आज सुबह हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे के मद्देनजर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सहस्रधारा, हर्षिल, बद्रीनाथ और खर्साली हेलीपैडों तक कल से हेलीकॉप्टरों के जाने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इन चारों हेलीपैडों तक हेलीकॉप्टर सेवाओं पर रोक को चारधाम यात्रा के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि ये जगहें तीर्थयात्रा मार्ग पर ही हैं। (मंदसौर किसान आंदोलन: शिवराज के सामने किसानों ने भी शुरू किया उपवास)

उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में डीजीसीए ने कहा कि इन हेलीपैडों तक सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं 11 जून से अगले आदेश तक रोकी जाती है। इस बीच, बद्रीनाथ में आज हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए इंजीनियर के बारे मे बताया जाता है कि उन्होंने जब हेलीकॉप्टर से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, उस वक्त वह हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेडों की चपेट में आ गए।

चालक दल का हिस्सा रहे विक्रम लांबा असम के रहने वाले थे। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया, उन्होंने कोई सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी और जब उन्होंने खुद को बचाने के लिए बाहर कूदने की कोशिश की तो रोटर ब्लेडों की चपेट में आ गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement