नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय (JNU) परिसर में करीब चार फुट का कोबरा मिलने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वन्यजीवों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ने आज यह जानकारी दी। यह जहरीला सांप परिसर में कल मिला था।
वाइल्डलाइफ एसओएस से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, यह कोबरा जेएनयू के स्टाफ क्वार्टर के बाहर निकला था। बाद में सांप को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। उसे अभी निगरानी में रखा गया है और जब उचित समझा जायेगा तो उसे उसके प्राकृतिक निवास स्थल में छोड़ दिया जायेगा।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह संस्थापक कार्तिक सत्यनारायणन ने कहा, हमने जेएनयू परिसर से कई जानवरों को बचाया है क्योंकि यह परिसर काफी बड़ा और हरा-भरा है। यहां कई तरह के वन्यजीव हैं, जिनमें सरीसृप, नीलगाय और चिड़िया प्रमुख हैं।
कोबरा भारत में पाये जाने वाले चार तरह के जहरीले सांपों की प्रजातियों में से एक है।