Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में चीनी दूतावास के पास पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में चीनी दूतावास के पास पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में, पूर्व सैनिकों का एक समूह बुधवार को यहां चीनी दूतावास के पास एकत्र हुआ।

Reported by: Bhasha
Published on: June 17, 2020 16:42 IST
भारतीय सैनिकों के...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में चीनी दूतावास के पास पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में, पूर्व सैनिकों का एक समूह बुधवार को यहां चीनी दूतावास के पास एकत्र हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह-सात पूर्व सैनिकों का समूह ‘शहीद कल्याण एसोसिएशन’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करने के लिए चीनी दूतावास के पास इकट्ठा हुआ।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, "हमने उनसे वहां से हट जाने का अनुरोध किया और वे तुरंत वहां से चले गए।" पुलिस ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी मास्क पहने हुए थे और सामाजिक दूरी मानदंडों का पालन कर रहे थे।

स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े लगभग 10 प्रदर्शनकारियों का एक अन्य समूह भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए तीन मूर्ति गोल चक्कर के पास इकट्ठा हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के दूसरे समूह को हिरासत में ले लिया।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement