![Former PDP leader and several others join BJP in Jammu](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
जम्मू: PDP की शेड्यूल कास्ट विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय आनंद ने छह और लोगों के साथ गुरुवार को भाजपा ज्वाइन कर ली। पार्टी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। विजय आनंद के साथ संजय कुमार, हिमांशु, रवि कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार और जॉन सोत्र ने भाजपा की शेड्यूल कास्ट विंग ज्वाइन की है। यह सभी भाजपा की शेड्यूल कास्ट विंग में इसके प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भगत और प्रदेश प्रवक्ता बलबीर राम रतन की मौजूदगी में शामिल हुए।
भाजपा की शेड्यूल कास्ट विंग के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भगत ने विंग ज्वाइन करने वाले सभी नए लोगों को स्वागत करते हुए कहा कि “अनुच्छेद 370 के कारण पिछले 70 वर्षों के दौरान जो कष्ट 'वाल्मीकि समाज' ने झेले थे, वह BJP ने दूर कर दिए। उन्होंने कहा कि “इन लोगों को राज्य के नागरिक के रूप में नहीं माना जाता था और इनके शिक्षित बच्चे सरकारी नौकरी या अन्य लाभों के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे।”
उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द कर दिया गया।
(इनपुट- PTI)