Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 08, 2018 22:20 IST
PM Modi and Prachand- India TV Hindi
Image Source : ANI PM Modi and Prachand

नई दिल्ली: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रचंड सत्तारूढ़ नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के सह-अध्यक्ष हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया, "दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल संबंधों की प्रगति के साथ साथ साझा हित के अन्य विषयों पर चर्चा की।"

बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने अपनी पिछली मुलाकात को याद करते हुए भारत-नेपाल संबंधों को सुदृढ़ बनाने में दहल के मूल्यवान योगदान के लिए उनका धन्यवाद अदा किया।" इस वर्ष नेपाल की अपनी दो यात्राओं को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई बार हुई उच्चस्तरीय वार्ताओं ने भारत-नेपाल संबंधों को गति प्रदान की है।

पीएम मोदी ने नेपाल की पिछली यात्रा अगस्त में की थी, जहां उन्होंने बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इससे पहले प्रचंड ने सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement