![Muzaffarpur: Samir Kumar, former mayor of the district,...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना अंतर्गत अग्निशमन कार्यालय के समीप आज शाम आधुनिक स्वचालित हथियारों से लैस अज्ञात अपराधियों ने पूर्व महापौर समीर कुमार और उनके वाहन चालक पर अंधाधुंध गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से इन अज्ञात हथियारों ने मेयर की हत्या की।
पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल रंजन ने बताया कि दोनों शवों (समीर कुमार और उनके चालक रोहित कुमार) को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है तथा अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
यह पूछे जाने पर कि इस वारदात को अंजाम दिए जाने के लिए अपराधियों ने एके 47 का इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गोलीबारी की गयी है उससे यही लगता है कि इसमें किसी आधुनिक स्वचालित हथियार का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से पुलिस ने करीब 17 खोखा बरामद किया।