Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जयपुर: राजकुमारी दीया की प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत, शादी के 21 साल बाद मांगा तलाक

जयपुर: राजकुमारी दीया की प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत, शादी के 21 साल बाद मांगा तलाक

दीया कुमारी ने 2013 में सियासत में कदम रखा और भाजपा की उम्मीदवार के रूप में सवाईमाधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और 2013 में वह विधायक बनीं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 09, 2018 17:36 IST
diya kumari
diya kumari

जयपुर: जयपुर राजपरिवार की दीया कुमारी ने अपने पति नरेन्द्र सिंह से तलाक लेने का निर्णय लिया है। दोनों ने 21 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। राजकुमारी दीया कुमारी और उनके पति नरेन्द्र सिंह की ओर से रविवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है ‘‘हमारे लिए यह बहुत निजी मामला है, इसलिए इस बारे में सिवाय इसके कि हम लोगों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का निर्णय लिया है, और कुछ नहीं बताना चाहते हैं।’’

दीया कुमारी ने हाल ही में महानगर की फैमिली कोर्ट में तलाक का प्रार्थना पत्र दायर किया है। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं। उन्होंने विवादों के बीच 1997 में नरेन्द्र सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। राजकुमारी दीया कुमारी और नरेन्द्र सिंह के एक ही गोत्र के होने के बावजूद प्रेम विवाह करने से अन्य राजपरिवार और राजपूत समाज में नाराजगी थी।

कुमारी ने 2013 में सियासत में कदम रखा और भाजपा की उम्मीदवार के रूप में सवाईमाधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और 2013 में वह विधायक बनीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement