Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख इदरीस हसन लतीफ का निधन

भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख इदरीस हसन लतीफ का निधन

लतीफ सितंबर, 1978 से अगस्त, 1981 के बीच भारतीय वायुसेना के प्रमुख थे। उन्हें एसपिरेशन निमोनिया की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था...

Reported by: Bhasha
Published : May 01, 2018 7:43 IST
former indian airforce chief idris hasan latif 
former indian airforce chief idris hasan latif 

हैदराबाद: भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ का आज यहां के एक निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया। वह 94 वर्ष के थे। लतीफ सितंबर, 1978 से अगस्त, 1981 के बीच भारतीय वायुसेना के प्रमुख थे। उन्हें एसपिरेशन निमोनिया की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आज शाम साढ़े चार बजे इंतकाल हो गया।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने टि्वटर पर उनके इंतकाल पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ के निधन का बहुत दुख है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। राष्ट्र उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा।’’

सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद के पुराने शहर में कल सुबह उनकी तदफीन (अंतिम संस्कार) होगी।

लतीफ का जन्म नौ जून 1923 को हैदराबाद में हुआ था। वह 18 साल की उम्र में 1941 में रॉयल इंडियन एयर फोर्स में शामिल हुए थे। वर्ष 1981 में सेवानिवृत्त के बाद उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल और फ्रांस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail