Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की कोविड-19 से मौत

गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की कोविड-19 से मौत

गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर की सोमवार शाम को कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 06, 2020 23:15 IST
Former Health Minister of Goa Suresh Amonkar Dies of Coronavirus
Image Source : TWITTER Former Health Minister of Goa Suresh Amonkar Dies of Coronavirus

पणजी। गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर की सोमवार शाम को कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वह 68 साल के थे। अधिकारी ने बताया, 'अमोनकर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मारगाओ स्थित ईएसआई अस्पताल में जून के आखिरी हफ्ते में भर्ती कराया गया था।' 

उन्होंने बताया कि अमोनकर की पिछले कई दिनों से हालत गंभीर थी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी गोवा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमोनकर की कोविड-19 से मौत की पुष्टि की। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, 'गोवा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गोवा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सुरेश अमोनकर की मौत से बहुत दुखी हूं। उनका गोवा राज्य के विकास में बहुत बड़ा योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।' 

अमोनकर पहली बार गोवा विधानसभा के लिए पाले विधानसभा सीट से चुने गए। बाद में उत्तर गोवा स्थित इस सीट का नाम सन्खालिम कर दिया गया। वह 1992 और 2002 में विधानसभा चुनाव में जीते थे। राणे ने ट्वीट किया, 'पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। सुरेश अमोनकर की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement