Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री द्वारा CBI प्रमुख आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद वर्मा ने इस्‍तीफा दिया

प्रधानमंत्री द्वारा CBI प्रमुख आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद वर्मा ने इस्‍तीफा दिया

सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा ने आज अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा सीबीआई प्रमुख के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद वर्मा ने अपना इस्तीफा दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 11, 2019 18:01 IST
Former CBI director Alok Verma resigns from service- India TV Hindi
Former CBI director Alok Verma resigns from service

नई दिल्ली: सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा ने आज अपनी सेवा से इस्‍तीफा दे दिया। गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा सीबीआई प्रमुख के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद वर्मा ने अपना इस्‍तीफा दिया। वर्मा का तबादला करते हुए उन्हें फायर सर्विसेज का डायरेक्टर बनाया गया था लेकिन पहले तो उन्होंने चार्ज लेने से इनकार किया और बाद में इस्तीफा ही दे दिया। वह 31 जनवरी 2019 को रिटायर होने वाले थे।

आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाने का फैसला सेलेक्ट कमेटी में सर्व सम्मति से नहीं हो सका बल्कि 2-1 के फैसले से आलोक वर्मा की सीबीआई चीफ के पद से छुट्टी कर दी गई। सीबीआई के 55 साल के इतिहास में यह ऐसा पहला मौका रहा जब सीबीआई के डायरेक्टर को हटाने के लिए उस सेलेक्ट कमेटी को एक्शन लेना पड़ा जो सीबीआई डायरेक्टर को नियुक्त करती है। इस सेलेक्ट कमेटी में पीएम मोदी के अलावा सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अर्जुन सीकरी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री के घर क़रीब सवा 2 घंटे तक बैठक चली जिसमें आलोक वर्मा को लेकर सीवीसी की उस रिपोर्ट पर विचार किया गया, जिसमें उन पर गंभीर आरोप हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement