Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अफगानिस्तान पर विदेश मंत्रालय ने बनाया स्पेशल सेल, 20 से ज्यादा अधिकारी दिनरात कर रहे हैं काम

अफगानिस्तान पर विदेश मंत्रालय ने बनाया स्पेशल सेल, 20 से ज्यादा अधिकारी दिनरात कर रहे हैं काम

अफगानिस्तान से भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के सेल में वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख और निर्देशों पर युवा अधिकारी काम कर रहे हैं। मंत्रालय ने 20 से ज्यादा अधिकारियों को इस काम पर लगाया हुआ है और 24 घंटे सेल में अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनी हुई है।

Reported by: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Updated on: August 21, 2021 9:41 IST
अफगानिस्तान पर विदेश मंत्रालय ने बनाया स्पेशल सेल, 20 से ज्यादा अधिकारी दिनरात कर रहे हैं काम- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अफगानिस्तान पर विदेश मंत्रालय ने बनाया स्पेशल सेल, 20 से ज्यादा अधिकारी दिनरात कर रहे हैं काम

नई दिल्ली। अफगानिस्तान से भारतीयों से सकुशल वापसी के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक स्पेशल सेल बनाया है जिसमें विदेश मंत्रालय के 20 से ज्यादा अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं और अफगानिस्तान से जुड़े हर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने इस सेल को 16 अगस्त की शाम को स्थापित किया था, 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था। 

अफगानिस्तान से भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के सेल में वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख और निर्देशों पर युवा अधिकारी काम कर रहे हैं। मंत्रालय ने 20 से ज्यादा अधिकारियों को इस काम पर लगाया हुआ है और 24 घंटे सेल में अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनी हुई है। 

सेल में काम कर रहे अधिकारी अफगानिस्तान के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अपडेट कर रहे हैं, कोई अगर कॉल कर रहा है तो उसे अटेंड कर  रहे हैं, ईमेल तथा व्हाट्सएप संदेशों के जवाब भेज रहे हैं और अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के मौजूदा हाल पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा अगर कोई मदद मांग रहा है तो उसका भी जवाब भेजा जा रहा है और साथ में क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं, इसकी भी जानकारी दी जा रही है। 

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्रालय ने स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों तथा अन्य संबंधित विषयों में समन्वय के लिए ‘अफगानिस्तान प्रकोष्ठ’ का गठन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रकोष्ठ के गठन को लेकर कहा कि युद्ध से जर्जर देश से वापस लौटने के इच्छुक हिन्दुओं और सिखों की सरकार मदद करेगी। बागची ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्रालय ने स्वदेश वापसी और अफगानिस्तान से अन्य अनुरोध के समन्वय के लिए विशेष अफगानिस्तान प्रकोष्ठ गठित किया है।’’ उन्होंने संपर्क के लिए फोन नंबर +919717785379 और ईमेल आईडी ‘एमईएहेल्पडेस्कइंडिया ऐट जीमेल डॉट कॉम’ भी उपलब्ध कराया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement