नई दिल्ली। भारत में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों (NGO) को विदेशों से आने वाले चंदे में कमी के बाद फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से संसद में दिए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। केंद्र सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय ने 3 वित्तवर्षों के आंकड़े लोकसभा में दिए हैं।
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में गैर सरकारी संगठनों को वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान विदेशों से चंदे के तौर पर 17803.21 करोड़ रुपए मिले थे, वित्त वर्ष 2016-17 में यह राशि घटकर 15343.15 करोड़ रुपए रह गई थी लेकिन वित्त वर्ष 2017-18 में यह फिर से बढ़कर 16894.37 करोड़ रुपए हो गई है।
गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि फोरेन कंट्रिब्युशन रेग्युलेशन एक्ट 2010 (FCRA) की मॉनिट्रिंग इकाई की तरफ से गैर सरकारी संगठनों को मिलने वाले चंदे और उसके खर्च की देखरेख की जाती है।