बेंगलुरु और ऊटी सहित तमाम फूल बाजार में नोटबंदी का जोरदार असर
बेंगलुरु और ऊटी सहित दक्षिण भारत की सभी जगहों के फूल इंटरनेशल फ्लावर्स ऑक्शन बेंगलुरु लिमिटेड में पहुंचते हैं। यहां कोल्ड स्टोरेज भी है और प्रोसेसिंग यूनिट भी। यहीं से फूलों का ऑक्शन होता है और रोज देश और विदेशों में सप्लाई किया जाता है। 20-20 के बंच में समेटे तरह तरह के फूलों की बोली यहां लगाई जाती है। ये पूरे एशिया का सबसे बड़ा फ्लावर ऑक्शन सेंटर है। नोटबंदी का असर यहाँ पर साफ़ देखने को मिल रहा है।
फूलों को व्यापार ज्यादातर नगदी पर चलता है इसलिए नोटबंदी का पड़ा बड़ा असर
ऑक्शन सेंटर के GM विजय कुलकर्णी भी मानते हैं कि नोटबंदी की वजह से फूलों के कारोबार में गिरावट आई है उनके मुताबिक इसकी मुख्य वजह ये है कि ये कारोबार ज्यादातर कैश पर ही चलता है। उन्होंने कई बार किसानों और व्यापारियों को ऑनलाइन या फिर चेक से बिज़नेस करने की सलाह दी लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ, अब नोटबंदी के बाद उन्हें लगता है कि मजबूरी में ही सही ये सभी लोग ऑनलाइन या फिर बैंक ट्रांसेक्शन शुरू कर देंगे।
जाहिर है नोटबंदी की वजह से जब फूलों की खरीद में गिरावट दर्ज हो रही है तो शादी की साज सजावट पर भी इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।