Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान में बाढ़ का कहर, जालोर, पाली और सिरोही में हालत गंभीर, 2 लोगों की मौत

राजस्थान में बाढ़ का कहर, जालोर, पाली और सिरोही में हालत गंभीर, 2 लोगों की मौत

राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जालोर, पाली और सिरोही में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं। बचाव दल वहां फंसे लोगों को निकालने में जुटा हुआ है। मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 24, 2017 15:36 IST
rajasthan- India TV Hindi
rajasthan

जयपुर: राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जालोर, पाली और सिरोही में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं। बचाव दल वहां फंसे लोगों को निकालने में जुटा हुआ है। मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गुलाब चंद कटारिया के अनुसार सिरोही, जालोर और पाली में मूसलाधार बारिश होने के कारण हालत गंभीर बन हुए हैं। जालोर और पाली में फंसे हुए लोगों को हेलीकॉप्टर से निकालने के आदेश दिये गये हैं, लेकिन बादल काफी नीचे होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जालोर और पाली में मूसलाधार बारिश के कारण पानी भर गया है। जालोर में छोटे बांधों के टूटने की सूचना है। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटे हैं। कटारिया ने कहा कि बाढ प्रभावित तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए उड़ान भरेंगे। मंत्री ने कहा कि माउंट आबू, सांचोर समेत अन्य कई स्थानों पर तीन सौ मिलीमीटर तक बारिश हो गयी है। कई निचले इलाकों में पानी घुस गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं।

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थानाधिकारी रतन सिंह के अनुसार एक पुलिया को पार करते समय तेज बहाव में एक जीप के बह जाने से उसमें सवार बडला गांव निवासी विमला मीणा (30) और उसकी पुत्री जशोदा (7) की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोगों को बचा लिया गया।

सिरोही के जिलाधिकारी संदेश नायक के अनुसार जिन इलाकों में पानी भर गया है, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है और खाने के पैकेट दिये गये हैं। जालौर के उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में अचानक पानी आने से सियाना, आकोली ताथू और ददानी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी है। बेटाला और आकोली से दो-दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

इसबीच मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह तक जयपुर में 65 मिलीमीटर, बाडमेर 40.4 मिलीमीटर, डबोक 33.1 मिलीमीटर, बूंदी 30, भीलवाड़ा 20.2 मिलीमीटर, जोधपुर शहर 10 मिलीमीटर, वनस्थली 7.1 मिलीमीटर, पिलानी 6.3 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में पांच मिलीमीटर, अजमेर 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि जोधपुर मण्डल के भीलडी-समदडी रेलखंड में भारी बारिश के कारण ट्रेक के नीचे पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। गाडी संख्या 74841 जोधपुर-भीलडी रेलसेवा को जालौर तक संचालित की जायेगी। यह रेलसेवा जालौर-भीलडी के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है। गाडी संख्या 74842 भीलडी-जोधपुर को भीलडी जालौर के बीच आंशिक रद्द किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement