चंडीगढ़: चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से शुक्रवार को दूसरे दिन भी सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें धूल के चलते कम दृश्यता की वजह से रद्द रहीं। यह जानकारी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय के अनुसार, शुक्रवार रात बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद स्थिति में सुधार हो सकती है।
चंडीगढ़ हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "दृश्यता कम होने की वजह से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर पाया।" उन्होंने कहा कि दुबई जाने वाले विमान यात्रियों को सड़क मार्ग से चंडीगढ़ से दिल्ली भेजा गया। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय में निदेशक सुरिंदर पॉल ने कहा कि इलाके में पश्चिम विक्षोभ से शुक्रवार की रात या शनिवार की सुबह बारिश होने की संभावना है जिसके बाद स्थिति में सुधार होगी। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद धूल नीचे बैठ जाएगी।