Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गाजियाबाद में बड़ा हादसा, नंदग्राम इलाके में सीवर की सफाई करते वक्त 5 कर्मचारियों की मौत

गाजियाबाद में बड़ा हादसा, नंदग्राम इलाके में सीवर की सफाई करते वक्त 5 कर्मचारियों की मौत

यूपी के गाजियाबाद में सीवर की सफाई करते समय 5 सफाई कर्मचारियों की मौत की खबर है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 22, 2019 21:55 IST
sewer- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद। राजधानी नई दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के नंदग्राम इलाके में सीवर की सफाई करते वक्त 5 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि घरेलू सीवर लाइनों को शहर की मुख्य जल निकासी प्रणाली के साथ जोड़ने वाली एक परियोजना पर ये लोग काम कर रहे थे। इस परियोजना को गाजियाबाद नगर निगम ने मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि एक निजी ठेकेदार ने इन लोगों को काम पर रखा था जो सिहानी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में नंदग्राम क्षेत्र के निकट कृष्णा कॉलोनी में नगर निकाय के जल विभाग की ‘अमृत योजना’ के तहत परियोजना चला रहा है।

नहीं उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा उपकरण

अधिकारी ने बताया कि अपराह्र लगभग एक बजे इन लोगों में से एक सीवर लाइन के अंदर गया लेकिन वह बाहर नहीं आया। इसके बाद अन्य चार एक-एक करके सीवर के भीतर गये। जब उनमें से कोई नहीं आया तो एक अन्य व्यक्ति उसके अंदर गया और उसने देखा कि पांचों बेहोशी की हालत में पड़े है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने इन लोगों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये थे।

पांडे ने बताया कि इन लोगों को बाहर निकाला गया और मरियम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगर निकाय ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराकर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके बाद ठेकेदार, ईएमएस इन्फ्राकॉन, और उसके तीन अभियंताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पांडे ने बताया कि नगर निगम आयुक्त दिनेश शर्मा को दोषी लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये है।

योगी सरकार ने की दस लाख सहायता राशि देने की घोषणा

मृतकों की पहचान दामोदर (40),होरली (35), संदीप (30), शिवकुमार (32) और विजय कुमार (40) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे। पांडे ने बताया कि समस्तीपुर के कलेक्टर को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गये है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) और जल विभाग इस घटना की जांच करेंगे। पांडे ने बताया कि रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर सरकार को भेज दी जाएगी। 

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि घरेलू सीवर लाइनों को शहर की मुख्य जल निकासी प्रणाली के साथ जोड़ने वाली एक परियोजना पर ये लोग काम कर रहे थे। इस परियोजना को गाजियाबाद नगर निगम ने मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि एक निजी ठेकेदार ने इन लोगों को काम पर रखा था जो सिहानी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में नंदग्राम क्षेत्र के निकट कृष्णा कॉलोनी में नगर निकाय के जल विभाग की ‘अमृत योजना’ के तहत परियोजना चला रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement