Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब में पटाखे के गोदाम में विस्फोट, 5 मरे

पंजाब में पटाखे के गोदाम में विस्फोट, 5 मरे

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। गोदाम एक आवासीय क्षेत्र में चल रहा रहा था। उस इमारत में आग लग गई जहां सैकड़ों पटाखे रखे हुए थे, जिसके बाद यह पूरी तरह ढह गई।

Reported by: IANS
Published on: September 20, 2017 14:42 IST
punjab-cracker- India TV Hindi
punjab-cracker

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर जिले में पटाखों के एक गोदाम में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस विस्फोट में करीब 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। विस्फोट मंगलवार की रात यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर दिरबा शहर के पास सुल्लर घरात गांव में पटाखों के एक अवैध रूप से संचालित गोदाम में हुआ। ये भी पढ़ें: कोलकाता की रैली में मौलाना की धमकी, 'हम 72 भी होते हैं तो लाखों का जनाजा निकाल देते हैं'

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। गोदाम एक आवासीय क्षेत्र में चल रहा रहा था। उस इमारत में आग लग गई जहां सैकड़ों पटाखे रखे हुए थे, जिसके बाद यह पूरी तरह ढह गई।

विस्फोट से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी मलबा हटाने और घायलों को बाहर निकालने के लिए अग्निशमन दल और जेसीबी मशीनों के साथ पहुंचे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल के आसपास पटाखों के तीन-चार अन्य अवैध गोदाम भी हैं। ऐसे गोदामों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement