Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाभियोग केस: इन 5 जजों की संवैधानिक बेंच आज करेगी कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई

महाभियोग केस: इन 5 जजों की संवैधानिक बेंच आज करेगी कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस खारिज करने के राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू के निर्णय को चुनौती देते हुए राज्यसभा के दो सदस्यों ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 08, 2018 6:19 IST
सुप्रीम कोर्ट।- India TV Hindi
Image Source : PTI सुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस खारिज करने के राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू के निर्णय को चुनौती देते हुए राज्यसभा के दो सदस्यों ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल द्वारा मामले को जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की मांग करने पर सिब्बल को 'आज आने के लिए' कहा था। मंगलवार को यानि आज इस केस को 5 जजों की संवैधानिक बेंच सुनेगी।

इस बेंच में चीफ जस्टिस समेत पांचों सीनियर मोस्ट जज नहीं हैं। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस मामले की सुनवाई जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एके गोयल की बेंच करेगी। कांग्रेस के दो राज्यसभा सदस्यों प्रताप सिंह बाजवा और अमी याज्ञनिक ने राज्यसभा के सभापति नायडू द्वारा बीते महीने विपक्ष के महाभियोग नोटिस को खारिज किए जाने को लेकर शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। बाजवा और याज्ञनिक पिछले महीने नायडू द्वारा खारिज किए गए महाभियोग नोटिस पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं। सिब्बल ने अदालत से कहा कि चूंकि मामला प्रधान न्यायाधीश से जुड़ा है, इसलिए उनके समक्ष इसे पेश नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने पीठ से यह भी कहा कि महाभियोग नोटिस को खारिज किया जाना 'गंभीर संवैधानिक मुद्दों' को उठाता है और इसमें संवैधानिक प्रावधानों की व्याख्या शामिल है। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि 23 अप्रैल को नायडू द्वारा महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस खारिज किया जाना अवैध, मनमाना और संविधान की धारा 14 का उल्लंघन है, जो कानून के समक्ष समानता की गारंटी देता है। उन्होंने आगे दलील दी कि फैसले को संविधान की धारा 124 (4) व 124 (5) के तहत चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि राज्यसभा के सभापति के पास यह निर्णय करने का विशेषाधिकार नहीं है कि क्या प्रधान न्यायाधीश ने मास्टर ऑफ रोस्टर (सर्वोच्च न्यायालय में) के तौर पर अपने शक्ति का दुरुपयोग किया है या नहीं। दोनों सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार करने और उसमें उल्लिखित बिंदुओं की जांच के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की।

राज्यसभा सभापति द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज करने पर कांग्रेस के अदालत में जाने के बीच , संसद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एम वेकैंया नायडू ने सीजेआई के खिलाफ न्यायाधीश जांच अधिनियम 1968 के प्रावधानों के तहत कदम उठाते हुए पार्टी के नोटिस को खारिज किया था। उन्होंने कहा कि कानून पीठासीन अधिकारी को इस तरह के नोटिस को या तो स्वीकार करने या इसे खारिज करने का अधिकार देता है।

राज्यसभा के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा , ‘‘ इस तरह के नोटिस को जांच समिति के पास भेजना अनिवार्य नहीं है। अगर सभापति आरोपों से पहली नजर में संतुष्ट होते हैं तो ऐसा किया जाता है। ’’ राज्यसभा सभापति नायडू ने महाभियोग नोटिस पर फैसला करने में शीर्ष कानूनी एवं संवैधानिक विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement