Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Fit India Movement LIVE: पीएम मोदी ने लॉन्‍च किया 'फिट इंडिया' अभियान, इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में दिया फिटनेस का मंत्र

Fit India Movement LIVE: पीएम मोदी ने लॉन्‍च किया 'फिट इंडिया' अभियान, इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में दिया फिटनेस का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ‘फिट इंडिया अभियान’की शुरुआत की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 29, 2019 12:00 IST
Fit India- India TV Hindi
Fit India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ‘फिट इंडिया अभियान’की शुरुआत की।  नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए एक खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को फिट रहने और सेहतमंद रहने का मंत्र दिया। नरेंद्र मोदी ने ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट’’ की शुरूआत करते हुए कहा कि यह स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम है । उन्‍होंने कहा ‘स्वच्छ भारत’ की तरह ‘फिट इंडिया’ आंदोलन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए जनता को संकल्प लेना होगा। 

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खचाखच भरे इंदिरा गांधी स्टेडियम में मोदी ने कहा, ‘‘आज का दिन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का दिन है जो दुनिया के मंच पर तिरंगे का परचम लहरा रहे हैं। बैडमिंटन हो, टेनिस, एथलेटिक्स या कुश्ती हो, भारतीय खिलाड़ियों का पदक उनकी तपस्या का परिणाम तो है ही, साथ ही यह नए भारत के नए जोश और नए आत्मविश्वास का भी पैमाना है।’’

‘‘फिट इंडिया’’ आंदोलन को स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘फिट इंडिया का विस्तार खेलों से आगे तक करना होगा। हमारी संस्कृति और शास्त्रों में भी फिटनेस पर जोर दिया गया है और हमें फिटनेस को परिवार की, समाज की और देश की सफलता का मानक बनाना पड़ेगा। मैं फिट तो ‘इंडिया फिट’ और ‘बॉडी फिट’ तो ‘माइंड फिट’ को जीवन का मूलमंत्र बनाना होगा।’’ 

इस अवसर पर खेल मंत्री किरन रिजिजू सहित खेल, सिनेमा और अन्‍य क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं।  इस कार्यक्रम का मकसद देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। बता दें कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर देश में हर साल 29 अगस्त का दिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ‘मन की बात’ संबोधन में कहा था कि आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया आंदोलन’ करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि खुद को तंदरूस्त रखना है। देश को फिट बनाना है। हर एक के लिए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सब के लिए ये बड़ा रोचक अभियान होगा और ये आपका अपना होगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement