नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें रेस्क्यू टीम के सामने ही एक बडी नाव डूब गई। जो नाव डूबी उसमें सवार लोग तो बचा लिए गए लेकिन उन दो नावों का अबतक पता नहीं चल सका है जिसकी तलाश की जा रही थी। एक मिनट के इस वीडियो को देखकर आपकी सांसे टंग जाएगी।
आंखों के सामने ही देखते देखते छोटी नाव की जल समाधि हो गई। डूबने से पहले इसमें सवार मछुआरे समंदर में कूद गए। पूरा जहाज पानी में समा गया और करीब आठ मछुआरे पानी में कूद गए। दूसरे जहाज ने उन्हें बचाने की कोशिश की। काफी देर तक समंदर की उफनती लहरों में ये तैरते रहे।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से बंगाल की खाड़ी में करीब 150 भारतीय ट्रॉलर भटक गए थे और बांग्लादेश की ओर चले गए। सभी ट्रॉलर तो लौट आए लेकिन 2 ट्रॉलरों का पता नहीं चल पाया है। इन दोनों ट्रॉलरों नाम एफबी नयन और एफबी दशभुजा हैं जिसमें लगभग 25 मछुआरे थे जिनका कोई अता पता नहीं है।
इन ट्रॉलरों की तलाश की जा रही थी, उसी दौरान एक और ट्रॉलर के साथ हादसे की खबर आई। इस ट्रॉलर पर भी कई मछुआरे थे जो बचाव दल के सामने ही डूबने लगे। ट्रॉलर के डूबने से पहले ही सारे मछुआरे पानी में कूद गए। काफी देर तक लहरों से मशक्कत करते रहे। इस दौरान ट्रॉलर समंदर में समाता गया। गनीमत ये रही कि काफी जद्दोजहद के बाद इन सभी मछुआरों को बचा लिया गया। देखें वीडियो.....