Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना से लड़खड़ाते भारत को अमेरिका से मिली मदद की पहली खेप, कहा- 70 सालों की दोस्ती में हमेशा रहे हैं साथ

कोरोना से लड़खड़ाते भारत को अमेरिका से मिली मदद की पहली खेप, कहा- 70 सालों की दोस्ती में हमेशा रहे हैं साथ

भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है ऐसे में शुक्रवार को सुबह अमेरिका से मदद लेकर आया विमान दिल्ली उतरा। 400 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 30, 2021 10:55 IST
कोरोना से लड़खड़ाते...
Image Source : TWITTER- @USANDINDIA कोरोना से लड़खड़ाते भारत को अमेरिका से मिली मदद की पहली खेप, कहा- 70 सालों की दोस्ती में हमेशा रहे हैं साथ

नई दिल्ली: भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है ऐसे में शुक्रवार को सुबह अमेरिका से मदद लेकर आया विमान दिल्ली उतरा। 400 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचा है। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, 'अमेरिका की ओर से कोरोना राहत को लेकर पहला विमान भारत पहुंच गया है! बीते 70 सालों की दोस्ती में अमेरिका हमेशा भारत के साथ रहा है। कोरोना संकट में भी हम साथ हैं।' इसके साथ ही #USIndiaDosti भी लिखा गया है।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी कंपनियों और लोगों की ओर से डोनेट किए गए उपकरणों को लेकर भी विमान आएंगे। इसी सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना से जंग में भारत के समर्थन का ऐलान किया था। एक ट्वीट में जो बाइडेन ने लिखा था, 'जैसे भारत ने कोरोना के शुरुआती दिनों में अमेरिका को मदद की थी, जब अस्पताल दबाव में थे। अब भारत की इस जरूरत के वक्त में हम उसके साथ हैं।' अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को कहा, 'आने वाले दिनों में भारत को 100 मिलियन डॉलर की सप्लाई की जाएगी।'

इससे पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत हुई थी। इस वार्ता के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'हमने दोनों देशों में कोरोना वायरस के संकट को लेकर बातचीत की। भारत को अमेरिका की ओर से की जा रही मदद को लेकर मैंने प्रेसिडेंट जो बाइडेन को धन्यवाद दिया।' वाइट हाउस की ओर से जारी बयान में भी कहा गया है, 'राष्ट्रपति ने अमेरिका की ओर से भारत को पूर्ण सहयोग देने की अपील की है, जो कोरोना संक्रमण की नई लहर से प्रभावित है। अमेरिका की ओर से भारत को आपातकालीन मदद दी जा रही है, जैसे ऑक्सीजन से जुड़ी सप्लाई, वैक्सीन मैटीरियल आदि।'

वहीं, आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3.86 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 1.87 करोड़ को भी पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 386452 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 31.70 लाख के पार हो गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement