Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली की पहली कटऑफ: 100 फीसदी अंक जरूरी

दिल्ली की पहली कटऑफ: 100 फीसदी अंक जरूरी

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ सूची एक बार फिर 100 प्रतिशत के आंकड़े को छू गई है और इस बार दो कॉलेजों ने बीएससी (कंप्यूटर साइंस) में

India TV News Desk
Updated on: June 25, 2015 9:16 IST
दिल्ली की पहली कटऑफ: 100 ...- India TV Hindi
दिल्ली की पहली कटऑफ: 100 फीसदी अंक जरूरी

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ सूची एक बार फिर 100 प्रतिशत के आंकड़े को छू गई है और इस बार दो कॉलेजों ने बीएससी (कंप्यूटर साइंस) में दाखिले के लिए 100 फीसदी की सीमा तय की है।

विश्वविद्यालय में 2015-16 के सत्र के लिए प्रवेश कल शुरू होंगे, जिसके लिए 3.7 लाख आवेदन मिले हैं। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर साइंस के पाठ्यक्रम के लिहाज से 100 प्रतिशत की कटऑफ जारी किये जाने से कड़ी स्पर्धा होने की संभावना है। अन्य अनेक कॉलेजों का कटऑफ 99 प्रतिशत है। मोती लाल नेहरू कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए अपना कटऑफ 99.5 प्रतिशत रखा है।

100 फीसदी अंक भी लग रहे कम-

डीयू की पहली कटऑफ में एडमिशन के लिए अब 100 फीसदी अंक भी कम जान पड़ रहे हैं। अगर एसआरसीसी, हिंदू और किरोड़ीमल कॉलेज की बात की जाए तो यहां पर 100 फीसदी अंकों पर बी एडमिशन की राह आसान नहीं दिख रही है। अब नेगेटिव वेटेज के कारण कट ऑफ का आंकड़ा 100 पार करता दिख रहा है। SRCC कॉलेज में इकनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिले के लिए 98.25% अंक होने चाहिए। ऐसे में जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा में अर्थशास्त्र की पढ़ाई नहीं की है उन्हें 2.5 फीसदी के नेगेटिव वेटेज के साथ दाखिले के लिए 100.75 फीसदी नंबर चाहिए होंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement