देश में कोरोना संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। देश भर में 13699 लोग अब तक कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन गोवा अभी तक भारत में उन राज्यों शामिल था जो अभी तक कोरोना से मौत के मामले में अछूता था। लेकिन सोमवार को कोरोना वायरस के चलते गोवा में पहली मौत दर्ज की गई है। यहां एक वृद्ध महिला ने कोरोना से बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। बता दें कि अब तक गोवा में अब तक 625 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं यहां पर एक्टिव मामलों की संख्या 129 है।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि गोवा में एक 85 वर्षीय महिला ने आज दम तोड़ दिया है। यह गोवा में कोरोना वायसर के चलते हुई पहली मौत है। बता दें कि अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम ऐसे राज्य हैं जहां पर अभी तक कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं हुई है।
बता दें कि सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों में 445 लोगों की मौत हो गई है वहीं 14,821 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 4,25,282 पहुंच गई है। 5िजसमें से 1,74,387 एक्टिव मामले हैं। देश में अब तक 2,37,196 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं 13699 लोगों की मौत हुई है।