Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हैदराबाद में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया

हैदराबाद में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया

हैदराबाद में कोरोना वायरस (Covid-19) का पहला मामला सामने आया है, जो हैदराबाद के लिए बड़ा चिंता का विषय है, प्रशासन एतिहातन कदम उठा रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 02, 2020 23:24 IST
First confirmed Covid-19 case detected in Hyderabad
First confirmed Covid-19 case detected in Hyderabad

हैदराबाद के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो बंगलुरू की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते है। वह कंपनी के तरफ से ट्रेंनिंग के लिए फरवरी 15 को दुबई गया हुआ था, वहां जिन लोगों के साथ ट्रेनिंग ले रहा था, उनमें कई देशों के लोग थे, एक हांगकांग के भी एक व्यक्ति था, दुबई से बेंगलुरु लौटा, फिर बस में 22 फरवरी को हैदराबाद आया था, हैदराबाद में उन्हें बुखार की वजह से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था, शक की वजह से कल शाम को गांधी अस्पताल में टेस्ट कराया गया, वहां से नमूने को पुणे भेजा गया। अब उसकी रिपोर्ट आ गई है और कॅरोना वायरस के पॉजिटिव होने का पता चला है। 

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के ज्यादातर देश अलर्ट पर हैं। इस वायरस से बचने के लिए हैदराबाद में भी एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं, इस जानलेवा वायरस को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेन्द्र ने आला अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की। उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही फीडबैक भी लिया। इस दौरान करीब 80 संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं, उनके घर वालों की, बेंगलुरु से हैदराबाद आते समय जो 27 यात्री थे, उन्हें और निजी अस्पताल में जहां इलाज चल रहा था, वहां के स्टाफ में करीब 25 लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। मरीज को तत्काल प्रभाव से बचाने के लिए उसे गांधी अस्पताल के आइसोलेशन में रखते हुए विशेष स्क्रीनिंग करने के साथ ही अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement