नई दिल्ली: यहां के शास्त्री भवन स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यालय में शुक्रवार सुबह आग लगने की मामूली घटना हुई। अग्निशमन दस्ते ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। दिल्ली अग्नि सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "आग एसी स्टैबिलाइजर में लगी, जिससे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक कमरे में लगे बिजली के तार भी जल गए।"
अग्निशमन केंद्र को पूर्वाह्न् 11.40 बजे फोन से सूचना दी गई। वहां से छह दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दस मिनट बाद 11.50 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
शास्त्री भवन में एक हफ्ते के अंदर आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय में आग लगी थी।