मुंबई: सोमवार को बांद्रा में स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बिल्डिंग में करीब 84 लोग फंस गए थे। जिनको दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इमारत में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सुचना मिलने पर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। आग इतनी भयानक तरीके से लगी थी कि उसपर काबू पाने में समय लगा। बिल्डिंग में फंसे लोगों को बड़ी क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं, अभी तक बिल्डिंग में लगी आग के कारणों को पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को मुंबई में प्रतिष्ठित ताज महल पैलेस होटल के पीछे स्थित एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दमकलकर्मी सहित दो झुलस गए। एक दमकल अधिकारी ने कहा था, ‘‘दमकल विभाग को दोपहर (रविवार) करीब 12 बजकर 17 मिनट पर मेरी वेदर रोड पर स्थित ग्राउंड प्लस चार मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से 14 व्यक्तियों को बचाया।’’