Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अदालत के आदेश के बाद दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा, पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन लोगों पर केस

अदालत के आदेश के बाद दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा, पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन लोगों पर केस

बरेली जिले में पुलिस चौकी के एक प्रभारी समेत तीन लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 25, 2019 14:05 IST
Rape Case- India TV Hindi
Rape Case

बरेली। बरेली जिले में पुलिस चौकी के एक प्रभारी समेत तीन लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पिछली 21 अगस्त को कताई मिल पुलिस चौकी के अंदर चौकी प्रभारी अरुण कुमार और उसके साथी नरेन्द्र की मौजूदगी में उनके एक अन्य साथी सर्वजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने अर्जी में कहा था कि इस घटना से कुछ दिन पहले उसके गांव की रहने वाली एक किशोरी किसी के साथ कहीं चली गई थी। मामले में जिस युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ वह रिश्ते में उसका भतीजा लगता है। 

महिला के अनुसार, इसी मामले में कताई मिल चौकी प्रभारी अरुण कुमार और बाकी दो आरोपी उसके घर आये और उसके पति को मारपीट कर अपने साथ ले गये। विरोध करने पर खुद उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। महिला का कहना है कि सर्वजीत ने पुलिस चौकी में ही उससे यह कह कर दुष्कर्म किया कि उसका भतीजा जो कर रहा है, वह उसका बदला लेगा। घटना के तीसरे दिन पति को सादे कागजों पर दस्तखत कराकर छोड़ा गया। मारपीट के दौरान उसके पति के शरीर पर गहरे जख्म बन गये थे। 

सूत्रों के मुताबिक, महिला का कहना है कि उसने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिये आला अफसरान से गुहार लगायी मगर किसी ने नहीं सुना। बाद में उसने अदालत की शरण ली। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष सिद्धार्थ ने सोमवार को चौकी प्रभारी समेत तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार की रात प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गयी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement