नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक जिम और स्पा बंद रखने का आदेश दिया हुआ है, लेकिन कुछ लोग इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे ही 4 जिम मालिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और 2 जिम मालिकों को गिरफ्तार भी किया है। दिल्ली सरकार ने 16 मार्च को जिम और स्पा बंद करने का आदेश दिया था।
जिन जिम मालिकों के खिलाफ एफआईआर हुई है उनमें 2 जिम मोती नगर, 1 पंजाबी बाग और एक मानसरोवर गार्डन का है। चारों के खिलाफ 21 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में आज जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। पीएम मोदी ने पूरे देश की जनता से सुबह 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक घर में बने रहने की अपील की है। सिर्फ उन्हीं लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति है जो कोरोना वायरस को लेकर जरूरी सेवाओं में लगे हुए हैं।