Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का मामला

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का मामला

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ करीमनगर थाने में भड़काऊ भाषण के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 02, 2019 20:14 IST
Akbaruddin Owaisi
Akbaruddin Owaisi File Photo

नई दिल्ली: एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ करीमनगर थाने में भड़काऊ भाषण के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में 6 साल पहले दिए अपने 15 मिनट वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि दुनिया उसी से डरती है जो डराता है। अकबरुद्दीन ने कहा 15 मिनट ऐसा धाव है जो अभी तक नहीं भर सका।

अकबरुद्दीन ओवैसी लंबी बीमारी से ठीक होने के बाद हैदराबाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने मॉब लिंचिंग का जिक्र करते हुए अपने 15 मिनट वाले भाषण का जिक्र किया। ओवैसी ने सभा में उसको सुनने के लिए आए लोगों से कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी से डरने की जरूरत नहीं है, ओवैसी ने कहा कि ये लोग उसका बाल भी बांका नहीं कर सकते।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement