नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई इस घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लघु उद्योगों, कुटीर उद्योगों और ग्रामीण उद्योगों को पीएम द्वारा दिए गए इस समर्थन को ये इंडस्ट्री कभी नहीं भूल सकती।
उन्होंने कहा कि इसमें काम करने वाले 11 करोड़ से ज्यादा मजदूर है, लोग हैं उनको भी राहत मिली है। ये उद्योग टिकेंगे भी और आगे अच्छा काम करेंगे और देश की इकोनॉमी में 29 योगदान लघु उद्योगों की है, ये और बढ़ेगा और मेरा विश्वास है कि हम एक सुपर आर्थिक शक्ति बन जाएंगे, इस संकट से बाहर आएंगे और विकास की ओर बढ़ेंगे।