Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश समेत छह राज्यों के वित्त मंत्री आज करेंगे 15वें वित्त आयोग को लेकर बैठक

आंध्र प्रदेश समेत छह राज्यों के वित्त मंत्री आज करेंगे 15वें वित्त आयोग को लेकर बैठक

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने कल यहां एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज यहां दस बजे राज्य सचिवालय में एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे...

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 07, 2018 7:26 IST
andhra pradesh cm n chandrababu naidu- India TV Hindi
andhra pradesh cm n chandrababu naidu

अमरावती: मेजबान आंध्र प्रदेश समेत छह राज्यों के वित्त मंत्री 15 वें वित्त आयोग के लिए नियम एवं शर्तों तथा राज्यों पर उसके परिणामों पर चर्चा करने के लिए आज यहां बैठक करेंगे। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने कल यहां एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज यहां दस बजे राज्य सचिवालय में एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

मंत्री ने दावा किया कि कोषों के वितरण के वास्ते 2011 की जनगणना के इस्तेमाल की 15 वें वित्त आयोग की सिफारिश के कारण अकेले आंध्र प्रदेश को हर साल 8000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, ओड़िशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और मिजोरम पर भी बहुत बुरा असर पड़ेगा।

रामकृष्णुडू ने कहा, ‘‘हम 15 वें वित्त आयोग के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करेंगे और इसे राष्ट्रपति को सौंपेंगे।’’

आज के सम्मेलन में पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक के वित्त मंत्री हिस्सा लेंगे। पिछले महीने तिरुवनंतपुरम में भी ऐसी ही एक बैठक हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement