मुंबई: पुलिस ने शुक्रवार को यहां से करीब 1,000 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने कथित तौर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ ने एक जाल बिछाया और उस कार को रोका जिसमें ये तस्कर सवार थे।
एएनसी के अधिकारियों ने कार की तलाशी ली और 100 किलोग्राम ‘फेंटानिल’ ड्रग जब्त की जिसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि फेंटानिल इतनी खतरनाक है कि इसकी महज 0.002 ग्राम (2 मिलीग्राम) मात्रा ही किसी की जान ले सकती है।
फेंटानाइल एक प्रतिबंधित ड्रग है, जिसे नशा करने वाले कोकिन और हेरोइन के साथ मिलाकर लेते हैं या फिर इनके विकल्प के तौर पर उपयोग करते हैं। बताया जाता है कि इस नशे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अमेरिका में होता है। वहां हर साल फेंटानाइल के ओवरडोज के कारण सैकड़ों लोगों की मौत होती है।
आरोपियों की पहचान सलीम डोला, घनश्याम सरोज और दो भाईयों चंद्रमणि और संदीप तिवारी के तौर पर हुई है। आरोपियों मे से डोला को पहले भी राजस्व खुफिया निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग से संबंधित मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इस मामले में वह वर्तमान में ट्रायल का सामना कर रहा है।