नई दिल्ली: अगर आप टोल टेक्स पर डिस्काउंट या अन्य छूट लेने चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अकसर टोल टैक्स पर यात्रा के दौरान कुछ विशेष तरह की छूट दी जाती है। जैसे कुछ गाड़ियों पर डिस्काउंट के तहत टोल टैक्स लिया ही नही जाता है। पर अब यह डिस्काउंट आपको तब ही मिलेंगे जब आपकी गाड़ी पर FASTag लगा होगा। सरकार ने अब FASTag को अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसपर कहा कि वापसी यात्रा छूट या टोल शुल्क प्लाजा पर किसी अन्य छूट के लिए FASTag का उपयोग अब अनिवार्य है।
मंत्रालय ने कहा कि जो यात्री 24 घंटे में वापसी यात्रा करने के लिए टोल टेक्स में डिस्काउंट या किसी अन्य स्थानीय डिस्काउंट चाहते हैं, उन्हें अब अपने वाहन पर एक वैध FASTag की आवश्यकता होगी। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
हीर खान ने भगवान राम और माता सीता के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी
सरकार ने इसपर कहा “यह नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है। इस तरह की छूट के लिए देय शुल्क का भुगतान प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट्स, स्मार्ट कार्ड या FASTag के माध्यम से या बोर्ड यूनिट (ट्रांसपोंडर) या किसी अन्य ऐसे उपकरण के माध्यम से ही किया जाएगा।
'आतंकी ताहिर हुसैन' की बीवी को टिकट देगी AAP: कपिल मिश्रा
नियमों में संशोधन 24 घंटे के भीतर वापसी यात्रा पर छूट को सक्षम करेगा, यह FASTag या ऐसे अन्य उपकरण और स्वचालित के माध्यम से होगा और पास के लिए कोई आवश्यकता नहीं होगी।
सरकार द्वारा किए गए इस संशोधन के बाद अब कोई शख्स 24 घंटों के अंदर वापस आता है। ऐसी स्थिति में डिस्काउंट पाने के लिए पहले से कोई रसीद आदि लेने के जरूरत नहीं होगी। अगर वह शख्स 24 घंटों के अंदर लौटता है तो खुद ही उसके फास्टैग खाते से डिस्काउंट लगाकर पैसे कटेंगे।