श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों के दौरान आतंकियों द्वारा कई आम नागरिकों की हत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब हत्याओं को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने इन हत्याओं के पीछे कश्मीर को बदनाम करने की साजिश की बात भी कही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "निर्दोष लोगों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।"
रविवार को जब फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया तब भी कश्मीर में आतंकियों द्वारा दो गैर-कश्मीरियों की हत्या को अंजाम दिया गया। इस वारदात को कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में अंजाम दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि 'कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर-स्थानीय (गैर-कश्मीरी) मजदूरों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकी घटना में 2 गैर-स्थानीय लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।'
बीते कुछ वक्त से कश्मीर में लगातार आम लोगों को हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार (16 अक्टूबर) को भी कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
शनिवार को पहली घटना श्रीनगर के ईदगाह इलाके में हुई, जहां आतंकवादियों ने रेहड़ी लगाने वाले गोलगप्पा विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बिहार के बांका जिले का रहने वाला था, जिसकी पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई।
वहीं, दूसरी घटना पुलवामा जिले की है, यहां आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और पेशे से कारपेंटर सागिर अहमद को गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए अहमद की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।