Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. J&K में आतंकवाद बढ़ने से केंद्र के दावों की पोल खुली, फारूक अब्दुल्ला ने कहा

J&K में आतंकवाद बढ़ने से केंद्र के दावों की पोल खुली, फारूक अब्दुल्ला ने कहा

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद नहीं रुक सकता।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 25, 2021 23:40 IST
J&K में आतंकवाद बढ़ने से केंद्र के दावों की पोल खुली, फारूक अब्दुल्ला ने कहा
Image Source : PTI J&K में आतंकवाद बढ़ने से केंद्र के दावों की पोल खुली, फारूक अब्दुल्ला ने कहा

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आतंकवाद (Terrorism) की घटनाओं में वृद्धि से केंद्र सरकार (Modi Government) के उस दावे की पोल खुल गई है, जिसमें कहा गया था कि अनुच्छेद-370 (Article-370) के प्रावधान निरस्त करने के बाद आतंकवाद समाप्त हो जाएगा। 

फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आतंकवाद के खात्मे के बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं, यह तो बढ़ता ही जा रहा है और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को इसका जवाब देना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में वृद्धि से केंद्र सरकार के उस दावे की पोल खुल गई है, जिसमें कहा जा रहा था कि अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा।” 

अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद नहीं रुक सकता।

अमित शाह ने श्रीनगर में घाटी के सियासी दलों पर हमला बोला 

गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन था। उन्होंने आज श्रीनगर में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। अमित शाह ने इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कश्मीर घाटी के सियासी दलों पर भी हमला बोला। 

अमित शाह ने कहा, "फारूख साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी। मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाक़ीज़ा मकसद से उठाया गया है कदम है।"

उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने सवाल उठाए कि धारा 370 हटने के बाद घाटी के लोगों की ज़मीन छीन ली जाएगी। ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, 70 साल से जो भ्रष्टाचार किया है उसको चालू रखना चाहते हैं। 

गृह मंत्री ने कहा कि ये लोग कहते थे कि दहश्तगर्दों के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाई, इन लोगों ने घाटी का पर्यटन समाप्त कर दिया था। मार्च 2020 से मार्च 2021 के बीच में देश और विदेश के 1.31 लाख पर्यटक जम्मू-कश्मीर में आए हैं, जो देश के आज़ाद होने के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement