Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmers' Protest LIVE Updates: किसान आंदोलन का 1 साल पूरा, दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, टिकैत बोले- बिना बात कैसे निकलेगा समाधान

Farmers' Protest LIVE Updates: किसान आंदोलन का 1 साल पूरा, दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, टिकैत बोले- बिना बात कैसे निकलेगा समाधान

किसान संगठनों ने सरकार को अपनी मांगों पर झुकाने के लिए एक नया प्लान तैयार कर लिया है। प्लान एकदम साफ है जब तक एमएसपी समेत 6 मांगों पर मोदी सरकार फैसला नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 28, 2021 19:46 IST

Highlights

  • सरकार को अपनी मांगों पर झुकाने के लिए किसान संगठनो का एक नया प्लान तैयार।
  • दिल्ली के बॉर्डर्स पर एक बार फिर से बैरीकेडिंग कर दी गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया। आज पंजाब, यूपी और हरियाणा के किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का नारा दिया और आज कई राज्यों के किसान दिल्ली पहुंचे हैं। पिछले साल 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली के नाम पर जो कुछ किया था उसके बाद से दिल्ली पुलिस भी काफी अलर्ट है और दिल्ली के बॉर्डर्स पर एक बार फिर से बैरीकेडिंग कर दी गई है। किसान संगठनों ने सरकार को अपनी मांगों पर झुकाने के लिए एक नया प्लान तैयार कर लिया है। प्लान एकदम साफ है जब तक एमएसपी समेत 6 मांगों पर मोदी सरकार फैसला नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। खबर ये भी है कि किसान संगठनों का प्लान यहां तक है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले साल होने वाले चुनाव तक आंदोलन जारी रहेगा।

 

Latest India News

Farmers Protest LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:33 PM (IST) Posted by Khushbu

    सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने झंडे-बैनर लेकर प्रदर्शन किया। टिकरी बॉर्डर पर किसान आज महापंचायत भी कर रहे हैं। तीन दिन बाद यानी 29 नवंबर को किसान संसद तक ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं।

  • 12:32 PM (IST) Posted by Khushbu

    किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च हो रहा है। पंजाब-हरियाणा से हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पहुंचे है।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे। अभी तो आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं। बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा: किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत

  • 9:10 AM (IST) Posted by Khushbu

    किसानों द्वारा 26 नवंबर को आवाहन दिया गया है उस पर पुलिस की पूरी नजर है। इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोई भी कानून को अपने हाथ में ना ले। हम सबसे अपील करते हैं कि कानून व्यवस्था को बनाएं रखें और पुलिस का सहयोग करें: किसानों द्वारा दिल्ली कूच पर दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल

     

  • 9:10 AM (IST) Posted by Khushbu

    'सरकार बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा'

    आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे। अभी तो आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं। बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा: किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत

  • 6:57 AM (IST) Posted by Khushbu

    ट्रैक्टर में किसान अपने लिए जरूरी सामान भी लेकर आ रहे हैं जिससे वो यहां कुछ दिन ठहर सकें।

  • 6:57 AM (IST) Posted by Khushbu

    किसान संगठन आज ट्रैक्टर से दिल्ली में एंट्री करने की तैयारी में हैं। बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा और वेस्टर्न यूपी के किसान, दिल्ली बॉर्डर पर इकट्ठे हो रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement