Highlights
- सरकार को अपनी मांगों पर झुकाने के लिए किसान संगठनो का एक नया प्लान तैयार।
- दिल्ली के बॉर्डर्स पर एक बार फिर से बैरीकेडिंग कर दी गई है।
नई दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया। आज पंजाब, यूपी और हरियाणा के किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का नारा दिया और आज कई राज्यों के किसान दिल्ली पहुंचे हैं। पिछले साल 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली के नाम पर जो कुछ किया था उसके बाद से दिल्ली पुलिस भी काफी अलर्ट है और दिल्ली के बॉर्डर्स पर एक बार फिर से बैरीकेडिंग कर दी गई है। किसान संगठनों ने सरकार को अपनी मांगों पर झुकाने के लिए एक नया प्लान तैयार कर लिया है। प्लान एकदम साफ है जब तक एमएसपी समेत 6 मांगों पर मोदी सरकार फैसला नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। खबर ये भी है कि किसान संगठनों का प्लान यहां तक है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले साल होने वाले चुनाव तक आंदोलन जारी रहेगा।