Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसान आंदोलन: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को बंद किया गया, गाड़ियों की आवाजाही पर रोक

किसान आंदोलन: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को बंद किया गया, गाड़ियों की आवाजाही पर रोक

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा बोर्डर को बंद कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए दोनों राज्यों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 25, 2020 11:13 IST
punjab haryana border
Image Source : INDIA TV किसान आंदोलन: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को बंद किया गया, गाड़ियों की आवाजाही पर रोक

नई दिल्ली: कृषि बिल के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के खासे नाराज हैं और आज भारत बंद के मद्देनजर प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। किसी भी गाड़ी को पंजाब जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है। गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है। शंभु बॉर्डर टोल टैक्स पर ही बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बॉर्डर को बंद रखा जाएगा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए दोनों राज्यों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पंजाब-हरियाणा के अधिकांश प्रमुख शहरों के दुकानदारों ने किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी हैं। पंजाब के 31 किसान संगठनों ने संयुक्त विरोध की घोषणा की।

किसानों द्वारा बिल के खिलाफ तीन दिवसीय 'रेल रोको' अभियान शुरू करने के बाद से ही गुरुवार से कई ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 26 सितंबर तक विशेष ट्रेनों के परिचालन को निलंबित करने का फैसला किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement