Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. किसान को अब प्याज की कीमत 51 पैसे प्रति किलोग्राम मिली, नाराज हो कर CM फडणवीस को भेजी राशि

किसान को अब प्याज की कीमत 51 पैसे प्रति किलोग्राम मिली, नाराज हो कर CM फडणवीस को भेजी राशि

इस बार येओला तहसील में अंडरसुल के निवासी, चंद्रकांत भीकन देशमुख ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 216 रुपये का मनी ऑर्डर भेजा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 07, 2018 21:20 IST
farmer gets 51 paise per kg for his onions, sends money to...- India TV Hindi
farmer gets 51 paise per kg for his onions, sends money to Maharashtra CM

नासिक (महाराष्ट्र): एक किसान द्वारा थोक बिक्री बाजार में प्याज की फसल की बिक्री से हुई बेहद कम आय की राशि प्रधानमंत्री को भेजने के बाद, महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक अन्य किसान ने भी विरोध का समान तरीका अपनाया। इस बार येओला तहसील में अंडरसुल के निवासी, चंद्रकांत भीकन देशमुख ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 216 रुपये का मनी ऑर्डर भेजा है।

देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि येओला में पांच दिसंबर को हुई कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) की नीलामी में 545 किलोग्राम प्याज की बिक्री के बाद उन्हें यह राशि प्राप्त हुई। उसे जो भाव दिया गया वह प्रति किलोग्राम के लिए 51 पैसे था और एपीएमसी के शुल्कों को काटने के बाद उसे 216 रुपये का भुगतान किया गया और इस संबंध में उन्होंने बिक्री की रसीद भी दिखाई।

संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे क्षेत्र में सूखे जैसी स्थिति है। मैं कैसे इतनी कम आय के साथ अपना घर चलाऊं और कैसे अपने ऋण को चुकाऊं।’’ उन्होंने कहा, "मेरे प्याज की बेहतर गुणवत्ता होने के बावजूद हमें अच्छा मूल्य नहीं प्राप्त हुआ। इसलिए मैंने विरोधस्वरूप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को 216 रुपये भेज दिया है।’’

उत्तरी महाराष्ट्र में नासिक जिले में देश में होने वाले प्याज उत्पादन के लगभग आधा भाग का उत्पादन होता है। इससे पहले, जिले के निफाद तहसील के एक अन्य किसान संजय साठे ने 750 किलोग्राम प्याज की बिक्री से हुई 1,064 रुपये की अपनी कमाई को विरोधस्वरूप प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement