Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बल्लभगढ़ हत्याकांड: निकिता के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

बल्लभगढ़ हत्याकांड: निकिता के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर आज निकिता तोमर के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार से बात कर सांत्वना व्यक्त की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 28, 2020 11:19 IST
बल्लभगढ़ हत्याकांड:...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER बल्लभगढ़ हत्याकांड: निकिता के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ एरिया दिनदहाड़े एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की गई और नाकाम रहने पर अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतका का नाम निकिता तोमर है और उसका परिवार अब इंसाफ मांग रहा है। आज सुबह केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर निकिता के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार से बात कर सांत्वना व्यक्त की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिए।

निकिता तोमर के परिजनों से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मैं पीड़ित परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि हम उनके साथ हैं। हम उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाएंगे।''

बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में खूनी वारदात 26 अक्टूबर को हुई, जब निकिता कॉलेज से बाहर निकल रही थी. सामने मां और भाई उसका इंतजार कर रहे थे लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था। निकिता जैसे ही आई-20 कार के नजदीक आई, कार में बैठा तौसीफ नाम का लड़का उसपर झपट पड़ा। तौसीफ और रेहान का निकिता को अगवा करने का प्लान था। तौसीफ ने उसे धक्का देकर कार में बैठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहने पर तौसीफ ने गोली चला दी। गोली निकिता के कंधे को चीरती हुई निकल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निकिता को गोली लगने पर तौसीफ और रेहान फरार हो गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement