नई दिल्ली। आज सुबह उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 50 मीटर दूर मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। वहीं करीब 35 लोगोंं के घायल होने की खबर हैैै। घायलों को रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा किसी साजिश की आशंका को देखते हुए यूपी एटीएस की टीम भी रवाना कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। आज सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस का इंजन और 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। दुर्घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम दुर्घटना स्थल पहुंच गई है। दूसरी ओर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटनास्थल के लिये रवाना हो गए हैं। दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दुर्घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और डीएम, एसपी, स्वास्थ विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव शुरू करने का आदेश दिया है।
हेल्प लाइन डेस्क के नंबर
दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) स्टेशन पर स्थापित हेल्पलाइन का नंबर है BSNL-05412-254145
रेलवे -027-73677 वहीं पटना स्टेशन पर स्थापित हेल्पलाइन डेस्क का इमर्जेंसी नंबर है - BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे फोन नंबर- 025-83288
मुआवजे का एलान
फरक्का एक्सप्रेस हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। उन्होंने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और कम जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। वहींं दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण दुर्घटना में मरने वालों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक जताया।प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी की बात कहते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘रायबरेली में ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’