Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गरीबी के कारण परिजनों का शव लेने से इंकार, 2 दिन से मुर्दाघर में है बंगाल के जहांगीर का शव

गरीबी के कारण परिजनों का शव लेने से इंकार, 2 दिन से मुर्दाघर में है बंगाल के जहांगीर का शव

पश्चिम बंगाल में गरीबी की तपिश में जी रहे उत्तर दिनाजपुर जिले के लाचार परिजनों ने जालंधर के फिल्लौर में ट्रेन से गिर कर मौत का शिकार हुए युवक का शव लेने से इंकार कर दिया हालांकि, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवार की पूरी मदद प्रशासन की ओर से की जा

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 19, 2017 16:43 IST
body- India TV Hindi
body

जालंधर: पश्चिम बंगाल में गरीबी की तपिश में जी रहे उत्तर दिनाजपुर जिले के लाचार परिजनों ने जालंधर के फिल्लौर में ट्रेन से गिर कर मौत का शिकार हुए युवक का शव लेने से इंकार कर दिया हालांकि, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवार की पूरी मदद प्रशासन की ओर से की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 17 जुलाई को जालंधर जिले के फिल्लौर में रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदिग्गी थाने के जादवपुर गांव निवासी 29 वर्षीय जहांगीर आलम के रूप में की गयी।

राजकीय रेल पुलिस लुधियाना के एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि हमने पश्चिम बंगाल के करनदिग्गी थाने में संपर्क कर पुलिसकर्मियों को इस बारे में बताया। उन्होंने मृतक के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पैसों की कमी के कारण उनलोगों ने शव लेने से इंकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें

इस संबंध में उत्तर दिनाजपुर की जिलाधिकारी आयशा रानी ने बताया कि उन्हें ममाले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, हम संबंधित थाने में संपर्क कर उसके परिजनो से बात करेंगे और अगर वह शव लेना चाहते हैं तो उनके जाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। अगर वह शव को जालंधर में ही दफनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी उनकी मदद की जाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार की एक योजना है जिसमें गरीबों को अंत्योष्टि के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।

वही, स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य मंजारूल ने बताया कि जहांगीर के माता पिता की मौत हो चुकी है। उसकी बहन और भांजा हैं जिनसे संपर्क हो सका है और उनलोगों का कहना है कि उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वह जालंधर जा सके। पत्नी के बारे में पूछने पर मंजारूल ने बताया कि पत्नी से वह संपर्क नहीं कर पाया है।

दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि इस बारे में उन्होंने करनदिग्गी थाने से मामले की पुष्टि करवायी है और उन्हें जादवपुर जाने तथा उसके परिजनो से संपर्क करने को कहा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement