Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'डिजिटल इंडिया' को लेकर हुए विवाद पर फेसबुक ने सफाई दी

'डिजिटल इंडिया' को लेकर हुए विवाद पर फेसबुक ने सफाई दी

नई दिल्ली: फेसबुक से मंगलवार को संस्थापक एवं CEO मार्क जुकरबर्ग की ओर से अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलने और फेसबुक की पहल 'internet.org' का कथित प्रचार करने से उपजे विवाद पर सफाई दी। फेसबुक की

IANS
Updated : September 30, 2015 10:11 IST
'डिजिटल इंडिया' को...
'डिजिटल इंडिया' को लेकर हुए विवाद पर फेसबुक ने सफाई दी

नई दिल्ली: फेसबुक से मंगलवार को संस्थापक एवं CEO मार्क जुकरबर्ग की ओर से अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलने और फेसबुक की पहल 'internet.org' का कथित प्रचार करने से उपजे विवाद पर सफाई दी। फेसबुक की ओर से कहा गया है कि यह एक इंजीनियर की 'चूक' थी।

उल्लेखनीय है कि यह सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब जुकरबर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' अभियान के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए प्रतीक स्वरूप अपनी प्रोफाइल पिक्चर में भारतीय तिरंगे के रंगों-हरे, सफेद और केसरी को दिखाया।

उन्होंने दूसरे लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहा।

जिसके बाद कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया। लेकिन जल्द यह बात सामने आई कि जब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हैं, तो नीचे आने वाले एचटीएमएल कोड में 'internet.org' लिखा दिखता है।

इसने इस बात को हवा दी कि जुकरबर्ग डिजिटल इंडिया के प्रति समर्थन दिखाने की आड़ में internet.org के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।

इस विवाद के बारे में फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, "निश्चित रूप से 'डिजिटल इंडिया' के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलना और internet.org के बीच कोई संबंध नहीं है। एक इंजीनियर ने कोड के हिस्से के शॉर्टहैंड के तौर पर गलती से internet.org प्रोफाइल शब्द का इस्तेमाल किया है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन यह किसी भी तरह से internet.org के समर्थन के लिए पंजीकृत नहीं है। हम आज कोड बदल रहे हैं, ताकि कोई भ्रम की स्थिति पैदा न हो।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement