Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजनीतिक घमासान के बीच Facebook ने की बड़ी कार्रवाई, BJP नेता राजा सिंह को किया बैन

राजनीतिक घमासान के बीच Facebook ने की बड़ी कार्रवाई, BJP नेता राजा सिंह को किया बैन

फेसबुक ने कथित राजनीतिक पूर्वाग्रह को लेकर जारी विवाद के बीच गुरुवार को भाजपा नेता टी राजा सिंह को बैन कर दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 03, 2020 11:50 IST
Facebook bans BJP politician Raja Singh
Image Source : PIXABAY Facebook bans BJP politician Raja Singh

नई दिल्ली: काफी समय से भड़काऊ भाषणों को रोकने को लेकर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर दवाब बना हुआ है। ऐसे में गुरुवार को फेसबुक ने हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री की नीति का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा नेता टी राजा सिंह को बैन कर दिया है। फेसबुक ने अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से भी टी राजा सिंह को बैन किया है। फेसबुक ने कथित राजनीतिक पूर्वाग्रह को लेकर जारी विवाद के बीच यह कदम उठाया है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए अपने बयान में कहा, "हमने राजा सिंह को हमारी नीति का उल्लंघन करने के लिए बैन कर दिया है, जिसमें हम उन लोगों पर प्रतिबंध लगाते हैं जो हिंसा में शामिल होते हैं और उसे बढ़ावा देते हैं।" बयान के अनुसार, संभावित उल्लंघनकर्ताओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया व्यापक है, इससे हम इस फैसले पर पहुंचे कि यह अकाउंट हटा दिया जाए।

BJP नेता राजा सिंह

Image Source : TWITTER
BJP नेता राजा सिंह

इससे पहले बुधवार को फेसबुक के भारतीय परिचालन के प्रमुख अजीत मोहन, सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश हुए थे। यह समिति सोशल मीडिया मंचों के कथित दुरुपयोग मामले को देख रही है। अजीत मोहन के समिति के समक्ष पेश के कुछ देर बाद ही फेसबुक ने कहा था कि वह एक खुला और पारदर्शी मंच बने रहने के लिए प्रतिबद्ध है। वह लोगों को उसके मंच पर स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने की सुविधा देता रहेगा।

फेसबुक प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिये दिये बयान में कहा, ‘‘हम माननीय संसदीय समिति के समय देने के लिए शुक्रगुजार हैं। हम खुद को एक खुला और पारदर्शी मंच बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही लोगों को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने और उनकी आवाज उठाने की अनुमति देते रहेंगे।’’

वहीं, समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक को लेकर मीडिया की रुचि को देखते हुए मैं बस इतना कह सकता हूं, हमने फेसबुक के प्रतिनिधियों समेत इस मामले में करीब साढ़े तीन घंटे परिचर्चा की और इस पर आगे भविष्य में बातचीत को लेकर सहमत हुए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement