Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फैबइंडिया मामला : कंपनी के बड़े अधिकारियों से होगी पूछताछ

फैबइंडिया मामला : कंपनी के बड़े अधिकारियों से होगी पूछताछ

पणजी: गोवा में फैबइंडिया स्टोर के सीसीटीवी कैमरा मामले में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशक (एमडी) सहित फैबइंडिया के अधिकारी दो-चार दिनों में गोवा पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश

IANS
Updated on: April 08, 2015 17:21 IST
- India TV Hindi

पणजी: गोवा में फैबइंडिया स्टोर के सीसीटीवी कैमरा मामले में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशक (एमडी) सहित फैबइंडिया के अधिकारी दो-चार दिनों में गोवा पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश होंगे। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। फैबइंडिया ने एक बयान में कहा, "आगामी दो-चार दिनों में कंपनी के सीईओ व एमडी सहित अन्य सदस्य निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन्हें जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा गया है।"

बयान के मुताबिक, गोवा के कैंडोलिम विलेज स्टोर के प्रबंधक से लगातार दूसरे दिन पूछताछ होगी।

बयान में कहा गया है, "फैबइंडिया सभी 15 अधिकारियों की उपस्थिति के निर्देश प्राप्त करने के संबंध में गोवा में जांच दल के संपर्क में है।"

कंपनी ने यह भी कहा कि फैबइंडिया के तीन अधिकारियों के बयान जांच अधिकारियों द्वारा पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सीसीटीवी कैमरे का रुख स्टोर के ट्रायल रूम की तरफ देखा था, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस घटना के बाद फैबइंडिया के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अगले ही दिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। पुलिस निर्णायक ढंग से यह साबित नहीं कर सकी थी कि कर्मचारियों ने ही सीसीटीवी को ट्रायल रूप की तरफ मोड़ दिया था, जिसमें मंत्री स्मृति ईरानी कपड़े बदलने गई थीं।

चारों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354सी (ताकझांक), 509 (निजता में दखल) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्टोर प्रबंधक को हालांकि अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

अपराध शाखा जहां फैबइंडिया के प्रबंधन से पूछताछ की इच्छुक है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर पहले ही कंपनी को क्लीन चिट दे चुके हैं। उन्होंने इसके लिए स्टोर के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement